-:अगर आप अपने data को secure और हमेसा के
लिए save रखना चाहते हो तो आपको Cloud Storage का use करना चाहिए|
Internet पर आज बहुत से Cloud Storage company है जहाँ आप अपना data online safe
रख सकते है|
-: आपको निचे ऐसे ही कुछ popular Cloud
Storage website के बारे में निचे list दिया
गया है, like
1.One Drive
2.Dropbox
3.iCloud
4.Mega
-:Cloud Storage का मतलब है “Data को Internet पर store रखना .
Cloud Storage में आपको Internet पर Space दिया जाता है,
-:space free में भी होते और paid भी|
आज आपको Google का cloud storage Google drive के बारे में बताया गया है|
-:Google Drive में आप अपने documents, photos,
audio, video files को store कर सकते है|
-:Google drive सब से best Cloud Storage
माना जाता है क्युकी ये बहुत safe & security provide करता है|
Google drive की सब से अच्छी बात ये है की ये आपको 15 GB free cloud storage provide करता है|
-:Google drive अच्छी बात ये है कि आप इसे browser और android app के रूप में भी use कर सकते है|
Google Drive ये सब best Features है|
1.File Storage
2.Data Sharing
3.Real Time Collaboration
4.Online File Editing
5.File Syncing
-: Google Drive use करने के लिए आपको Gmail में account होने जरुरी है|
अगर आपको Google Drive में 15 GB से ज़्यादा Space चाहते है तो आपको Drive Storage Upgrade करना होगा इसके लिए आपके पैसे लगेगे।
-:आप Google Drive को अपने website browser
या mobile app use कर सकते है|
-:Google Drive par Account Kaise Banaye
Google Drive में account बनाने के लिए आपको कोई अलग से account बनाने की जरूरत नहीं बस आपके पास Gmail account होना चाहिए|
Step 1: सब से पहने अपने browser में drive.google.com पर जाये |
Step 2: अगर आपका Gmail में account है बस
ID और password से sign in करें।
Step 3: ऊपर में आपको dots मिलेगा उसपर click करे आपको बहुत option मिलेगा वही
आपको Google Drive मिलेगा उसे open करे|
-:Google Drive Me Data Kaise Save Kare
Google Drive में data कैसे upload और save
किया जाता है आपको निचे बताया गया है|
Step -:1: सब से पहले Google drive open करे
ऊपर में left side में आपको “ New ” का option
मिलेगा उसपर click करे|
Step -:2: वहाँ आपको “ File Upload ” और “ Folder Upload” का option मिलेगा
अगर आप कोई File Upload upload करना चाहते है तो File पर click करे|
अगर आप Folder Upload करना चाहते है तो Folder पर click करे|
Google Drive Me Password Kaise Lagaye
-:आप Google Drive में file या folder को share करते time उसमे password लगाना चाहते है या किसी के लिए download करवाना चाहते है तो ये सब google drive में
possible है|
-:password लगाने के बाद जिन लोगो से आप file या folder share करेंगे तो उसको भी password देना होगा नहीं तो वो open नहीं होगा|
-:आपको ये feature निचे समझाया गया है|
-:Step -:1: सबसे पहले Google drive open करे।
उसके बाद उस folder या file पर right click करे|
-:Step 3: Advanced option खोलते ही आपको ऐसा page open होगा वहाँ change पर click करे
-:Step 4: उसके बाद एक new window open होगा वहाँ सब से ऊपर Public in the web पर click करे जिसे सभी लोग file download कर सके और save पर click करे|
-:Step 5: अब “Get shareable link ” पर click करें, यहाँ से आपको Shareable link बन जायेगा उसे आप कही भी share कर सकते है|
-:Google Drive Ko Mobile Se Kaise Use Kare
Android के अलावा आप google drive को
iPhone, window phone में भी use कर सकते है|
-:Step 1: सबसे पहले Play store open करे और
“Google Drive” install कर ले|
-:Step 2: App install होने के बाद Open button पर click करे| install करने के बाद आपको sign in करने का process आएगा उसे पूरा कर ले|
-:STEP 3: अब आपका Google Drive ready है
आपको right side में निचे (+) Plus icon देखेगा उसपर click करे,
-:अब आप अपने drive में Photos, Files, video और document upload कर सकते है|
-:[ Note: अगर आप mobile पर google drive की
docs, sheets, slides etc features use करना चाहते हो तो उसके लिए आपको अलग से apps install करना होगा|]
-: Google Drive Account Delete kaise kare
आप अपना Google drive account delete करना चाहते है तो आपको निचे समझाया गया है|
-:Step 1: सबसे पहले browser में Google drive
open करे और उसे login करे|
-:Step 2: ऊपर में आपको right side में अपनी profile की image देखेगी वहाँ click करे
फिर आपको -Manage your Google Account- मिलेगा उसपर click करे|
-:Step 3: इसके बाद आपको left side में “ Data
& personalization” option मिलेगा उसपर click करे|
-:Step 4: एक new page open होगा उसमे आपको “ Delete a service or your account ” option मिलेगा उसपर click करे |
आपको last में gmail का password पूछा जायेगा password add करते हि आपका google drive delete हो जायेगा
[ अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने social media (Facebook, Twitter) और अपने दोस्तों के साथ जरूर share करे|]
-:मुझे उम्मीद है कि आपको Google Drive Kya Hai और कैसे यूज़करे सब पता चल गया होगा.
-: आशा करता हूँ. आपको हमारी पोस्ट काफी अच्छी लगी होगी.
-: धन्यवाद!